YouTube Shopping Feature enable Kaise Kare
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम बात करने वाले हैं मोनिटाइजेशन के एक ऐसे फीचर के बारे में
जिसका अगर आप अच्छे से इस्तेमाल करें तो आप इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और यह फीचर दोनों में है फुल मोनेटाइजेशन में और हाफ मोनेटाइजेशन में भी हम बात कर रहे हैं YouTube मोनेटाइजेशन के शॉपिंग फीचर के बारे में अगर आपका चैनल मोनेटाइज है फुल हो या हॉफ उससे कोई मतलब नहीं है बस मोनेटाइज होना चाहिए क्योंकि यह दोनों को ही मिलता है अब बात करते हैं इससे आप कमाई कैसे कर सकते हो
Product tag in videos
पहला तो बहुत आसान तरीका है आपको केबल अपने शॉट या लॉन्ग वीडियो में प्रोडक्ट को टैग करके आसानी से कमीशन कमा सकते हो अगर आप सिर्फ प्रोडक्ट को टैग करोगे तो शायद आपकी अर्निंग काफी कम हो ज्यादा अर्निंग करने के लिए आपको अपनी वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में बात करनी है उस प्रोडक्ट के बारे में बताना है कि प्रोडक्ट किस काम आता है और इसके क्या-क्या फायदे होते हैं ताकि लोगों को पता चले और उस प्रोडक्ट को लोग बाय करें फिर आपको कमीशन मिले यह तो सबसे आसान तरीका है और आप अपनी लाइव स्ट्रीम में भी प्रोडक्ट टैग कर सकतें हैं
YouTube Shopping Feature enable Kaise Kare

YouTube Shopping Feature enable Kaise Kare
How to tag product in YouTube video
आपको अपने वीडियो में प्रोडक्ट टैग करने के लिए शॉपिंग वाले फीचर को इनेबल करना होगा फिर आपको अपने Yt Stadio में से किसी एक वीडियो के ऊपर पर क्लिक करना है फिर ऊपर पेंसिल वाला आइकन पर क्लिक करना है फिर नीचे एक प्रोडक्ट टैग का आइकॉन देखेगा उसी पर क्लिक करके आप प्रोडक्ट टैग कर सकतें हो लेकिन आप को सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट को टैग करना है जिसके बारे में आपने अपनी वीडियो में बात करी है ताकि वह प्रोडक्ट आसानी से सेल हो फिर आपको कमीशन मिले और अगर आप लाइव स्ट्रीम करते हैं तो आप वहां भी प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं उसके लिए आपको केवल अपनी लाइव स्ट्रीम को सेलेक्ट करना है फिर स्ट्रीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके शॉपिंग वाले आइकन पर क्लिक करना है फिर वहां भी आप प्रोडक्ट को टैग कर सकते हैं और पिन भी कर सकते हैं एक जरूरी बात अगर आपका चैनल हाफ मोनेटाइजेशन है लॉन्ग वीडियो के थ्रू है तो आपके चैनल पर 3 से ज्यादा वीडियो होने चाहिए तभी आप कमाई कर सकतें हैं
Earn money with from Store
दूसरा जो तरीका है इसमें आपको अपना एक खुद का स्टोर बनाना होगा कुछ चैनलों के अंदर आपने देखा होगा उसमें एक स्टोर का टेब होता है वहां पर वह प्रोडक्ट जोड़े जाते हैं और फिर वहां से भी अर्निंग की जा सकती है
How to create a store on YouTube
अपना स्टोर बनाने के लिए आपको shopify पर अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा फिर वहां पर आप अपने खुद के प्रोडक्ट को सेल कर पाएंगे और इसे एक फायदा और है आपने किसी ब्रांड से डील करके उनके प्रोडक्ट को भी सेल करवा सकते हैं और उनसे आप अच्छा खासा कमीशन ले सकते हैं
तो यह थे युटुब शॉपिंग के फायदे चैनल फुल मोनेटाइज हो या हाफ उससे कुछ ना कुछ फायदे होते ही हैं अगर आपका चैनल मोनेटाइज नहीं है तो आप जल्दी से चैनल को कर लें हाफ मोनेटाइजेशन से केवल आप ऐड से कमाई नहीं कर सकते हैं बाकी आप मेंबरशिप से सुपर थैंक्स से और शॉपिंग से तो मैंने बताई ही दिया किस तरीके से अर्निंग करनी है और आप लोग मन लगाकर मेहनत करें और अपना ओरिजिनल कंटेंट बनाएं किसी भी reused कंटेंट के चक्कर में न पड़े उससे केवल आपका टाइम बर्बाद होगा और चैनल भी मोनेटाइज नहीं होगा और एक बार को चैनल मोनेटाइज भी हो गया तो कभी यूट्यूब को मालूम पढ़ा कि ये reused कंटेंट है तो आपका चैनल फिर से demonetize हो जाएगा फिर 90 दिन के बाद आपको रिअप्लाई करना होगा फिर वो दोबारा रिव्यू होगा
YouTube Shopping Feature enable Kaise Kare
दोस्तों इसे भी जरूर पढ़ें u p i payment ke rules badal gye https://techbloging.com/upi-payment-ke-niyam-badlenge-online-payment-new-rule-1st-august-paytm-aur-phonepe/
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट में अपनी राय जरुर दें अगला ब्लॉग आपको किस टॉपिक पर चाहिए वो भी बताएं
धन्यवाद

Good information sir 👍