YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2025 | bina Investment ke Online paise kamane ka tarika
हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि अपना youtube channel बना कर पैसे कैसे कमाएं आज के दौर में YouTube ये प्लेटफॉर्म सिर्फ Entertainment का जरिया नहीं बल्कि अब तो ये platform earning का भी बेहतरीन और बहुत ही भरोसेमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है।
दोस्तों हम आपको बता दें कि अगर आपके पास एक mobile और एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन है तो आप भी इससे फायदा उठा सकते हैं और इस YouTube Platform से घर बैठे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए बढ़ते हैं अपने टॉपिक की तरफ अब जान लेते हैं कि YouTube से अच्छा खासा पैसा किस तरीके से कमाना हैं और किस तरह से शुरुआत करनी है ।

youtube se paise kaise kamaye
step 1 सब से पहले जान लेते हैं कि YouTube Channel कैसे बनाएं और बिल्कुल सही तरीके से अब जान लेते हैं दोस्तों सबसे पहले आप अपने Google Account से YouTube पर लॉगिन कर ले फिर Create Channel पर click करें इतना कर ने के बाद फिर आप अपना एक अच्छा सा Channel का नाम रखे और एक अच्छी सी profile photo और बैनर भी सेट करें याद रहे कि बैनर सेट करना भी जरूरी है अब आप अपने Channel के niche हिसाब से चूस करें कि जैसे Tech, comedy, Education, Vlog, Gaming या Entertainment आपको फिर एक ही niche पर काम करना है चाहे वो कोई सा भी हो।
Step 2 सब से ज़रूरी बात अच्छी reach पाने के लिए Video को Regular Upload करें YouTube पर जल्दी सफल होने के लिए Consistency तो बहुत जरूरी है अगर regular न कर पाएं तो हफ्ते में कम से कम 2 से 3 Video अवश्य Upload करें आप अपनी Video के Title, को और साथ ही Description को भी SEO-friendly बनाएं ताकि जब लोग search करे तो आसानी से आपके वीडियो उन तक पहुंच सकें और tags का भी उपयोग करें सब से important Thumbnail को atractive बनाएं क्योंकि वही चीज़ लोगों के सामने आती हैं ।
Step 3 अब जान लेते है कि YouTube Partner Program मतलब Monetization चालू कैसे करना है दोस्तों जब आपके Channel पर 1000 Subscribers और पिछले 1 साल के अंदर का 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता है तो तब आप लोग YouTube Partner Program join करने के लिए eligible है तो अब आप Apply कर सकते हैं इतना करने बाद अब कमाई करने के लिए आप को अपने youtube channel से Adsence Account जोड़ना हैं तभी आप अपनी Video पर दिखने वाले Ads से earning कर पाओगे ।
youtube se paise kaise kamaye

youtube se paise kaise kamaye
Step 4 Sponsorship ये तरीका बहुत अच्छा है पैसे कमाने का और Brand Deals जब आपका चैनल Grow करने लगता है तब Brands आपसे संपर्क करने लगते हैं आप उनके Products या Services को Promote करके हजारों से लाखों रुपये भी कमा सकते हैं दोस्तों हम आपको एक tips देना चाहेंगे वो tips ये है की अपने Niche से जुड़े Products ही Promote करें ताकि Audience पर अच्छा असर पड़े कोई बुरा असर न पड़े ।
दोस्तों इसे भी जरूर पढ़ें YouTube shorts viral कैसे करें https://techbloging.com/youtube-shorts-viral-kaise-kare-2025-13-tips-in-hindi/
Step 5 Affiliate Marketing ये तरीका भी काफी अच्छा और मजेदार है आप अपने वीडियो के Description में किसी Product का Affiliate Link लगा सकते हैं और वो भी बिलकुल आसानी से जब कोई Viewer आपके product को उस लिंक से Product खरीदता है तब आपको कुछ Commission मिलती है कमीशन लेने के लिए आप इन sites का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि flipkart / Amazon, इस तरह की Sites से आप आसानी से Affiliate Program Join कर पाओगे
Step 6 दोस्तों YouTube Shorts से भी कमाई की जा सकती है अगर बात करे तो आप 2025 में YouTube Shorts affiliate और Monetization के ज़रिए से Short Videos से भी पैसा कमा सकते है जब आपके Shorts video Viral हो जाते हैं तब आप Shorts से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं shorts से भी Revenue genrate किया जा सकता हैं।
Step 7 और ये भी है जिन से आप पैसा कमा सकते हैं Other Income Sources जैसे कि Memberships: Fans funding ये आपके Channel को Paid Member बनकर Support करते हैं और आप Super Chat: Live Stream के जरिए आपके Fans आपको पैसे देते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों YouTube से पैसा कमाने के लिए थोड़ा सा Patience और मेहनत Consistency youtube पर बहुत जरूरी है आप की शुरुआत में Growth थोड़ी कम होगी लेकिन आपकी मेहनत और Regular Quality Content Upload करने से आपका बस एक बार आपका Channel Grow कर गया तो आप अपने YouTube channel से महीने के जहरों से लाखों रुपये भी कमा सकते हो।
दोस्तों आपको हमारे इस आर्टिकल में youtube से पैसे कैसे कमाए दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया आप अपनी राय हमें कमेंट में जरूर दें और आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर कर दें
और हां अगला आर्टिकल आपको किस टॉपिक पर चाहिए वो भी हमें भी बताएं ताकि हम अगला आर्टिकल उसी टॉपिक पर ले आए तो चलिए दोस्तों अब मिलते हैं अपने अगले आर्टिकल में
धन्यवाद
