youtube se amazon affiliate kaise kare
|

youtube se amazon affiliate kaise kare

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे Amazon के एक ऐसे फ़्यूचर के बारे में जिससे आप अच्छा खासा रेवेंयू जनरेट कर सकते हैं

पर इसकी खास बात है ये है कि आपको फ्रॉड या धोखाधड़ी के बारे में सोचने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी वो कंपनी amazon की है और अमेजॉन एक बहुत बड़ी कंपनी है इसलिए वो ऐसा नहीं कर सकती इसीलिए आपको एक युटुब चैनल की आवश्यकता होगी या और आपका चैनल कैसे भी प्रकार का हो या किसी भी कैटेगरी का हो इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा और एक खास बात आपका चैनल मैनेटाइज है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पर आपके चैनल पर व्यूज अच्छे आने चाहिए तभी आप कि अर्निंग होगी हम बात कर रहे हैं अमेजॉन के इनफ्लुएंसर प्रोग्राम के बारे में जो केवल इनफ्लुएंसर के लिए बनाया गया है इस फ्यूचर के जरिए लोग अमेजॉन से लाखों रुपए महीने के earn करते हैं इसका पूरा नाम है अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम आपको किन चीजों की जरूरत होगी

1, Youtube channel

इसके लिए पहले तो आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिस पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर हों जब अच्छे सब्सक्राइब होंगे तो आपके पास व्यू भी अच्छे आएंगे और जब व्यू अच्छे आएंगे तो आपकी कमाई भी अच्छी खासी होगी

2, Pen card

और आपको पेन कार्ड की भी आवश्कता होगी अमेजॉन इनफ्लुएंसर पार्टनर प्रोग्राम में इसकी आवश्यकता होती है इसके जरिए टैक्स कटे जाएगा

youtube par amazon affiliate kaise kare

दोस्तों इसे भी जरूर पढ़े आज से बदल गए यूपीआई पेमेंट के नियम

upi payment niyam https://techbloging.com/upi-payment-ke-niyam-badlenge-online-payment-new-rule-1st-august-paytm-aur-phonepe/amp/

3, Bank account

बैंक अकाउंट की भी आवश्यकता होगी बैंक अकाउंट आप कोई सा भी खुलवा सकते हैं लेकिन उस बैंक अकाउंट में स्विफ्ट कोर्ट की सुविधा होनी चाहिए जब दूसरी कंट्री या फिर कहीं दूर से पेमेंट आता है तो स्विफ्ट कोर्ट की आवश्यकता होती है तो इसलिए आप जिस बैंक में भी अपना अकाउंट खुलवाए उसमें स्विफ्ट कोर्ट की सुविधा हो

how to earn money with Amazon influencer program

अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके लिए आपको अमेजॉन पर इनफ्लुएंसर अकाउंट क्रिएट करना होगा फिर आपको अपना एक स्टोर बनाना होगा फिर आपको उसमें अपने चैनल से रिलेटेड प्रोडक्ट टैग करने हे अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके प्रोडक्ट सेल होने की संभावना बढ़ जाएगी क्योंकि जिस प्रोडक्ट में आपकी ऑडियंस को या आपके सब्सक्राइबर को इंटरेस्ट होगा वह जल्दी से बाय कर लेंगे फिर आपको कमीशन मिलेगा

youtube par amazon affiliate kaise kare

how to create Amazon influencer account

अमेजॉन इनफ्लुएंसर अकाउंट कैसे बनाएं इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना है अमेजॉन इनफ्लुएंसर अकाउंट इंडिया फिर आपको पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है फिर आपको join now वाले बटन पर क्लिक करना है फिर आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे youtube fecebook twitter instagram इन पर जिस पर भी आपके फॉलोवर्स ज्यादा हो आप उसे कनेक्ट करके और अपना अकाउंट बना सकतें हैं उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे अगर आप अमेजॉन एफीलिएट प्रोग्राम करते हैं तो आप उस आईडी से भी लॉगिन कर सकते हैं या फिर नई आईडी से भी इसमें शामिल हो सकते हैं फिर आपको अपने स्टोर का नाम लिखना है और याद रहे यह नाम एक बार लिखने के बाद दोबारा चेंज नहीं हो सकता फिर आपको अपने Store का अबाउट सेक्शन लिखना है अबाउट मैं आपको अपने बारे में बताना है कि आपके स्टोर पर मिलते हैं किस तरह के प्रॉडक्ट मिलतें हैं फिर आपको अपने सोशल मीडिया के लिंक लगाने हैं लेकिन अबाउट सेक्शन और सोशल मीडिया के लिंक लगाना यह ऑप्शनल है आप लगाते हैं तो ठीक है नहीं लगाते हैं तो कोई बात नहीं लेकिन आपका ही फायदा होगा लोगों को मालूम पड़ेगा कि आपके स्टोर पर किस तरह के प्रोडक्ट मिलते हैं इसलिए इसे लिखने में आपका ही फायदा है फिर प्रोफाइल फोटो लगाना है फिर नेक्स्ट पेज ओपन होगा फिर दोबारा आपको प्रोफाइल फोटो लगाना है और बैनर भी लगाना है फिर आपको अपने पेज का टाइटल लिखना है फिर टैगलाइन भी लिखना है फिर नीचे एक ऑप्शन आएगा उसमें आपसे पूछा जाएगा कि आपको अमेजॉन इनफ्लुएंसर पार्टनर प्रोग्राम के बारे में कहां से पता लगा आपको जहां से भी पता लगा हो आप उस ऑप्शन को क्लिक कर देना फिर नेक्स्ट पेज ओपन होगा उसमें आपकी इनफॉरमेशन मांगी जाएगी जैसे आपका नाम आपके बैंक डिटेल वहां आपको पेमेंट सेंड करने के लिए मांगी जाएगी अगर आप पहले से अमेजॉन पर एपलेट मार्केटिंग करते हैं तो आपको इनफॉरमेशन फाइल भरने की जरूरत नहीं है फिर उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप किस तरह के प्रोडक्ट प्रमोट करेंगे फिर आप उन प्रोडक्ट सेलेक्ट कर लेना फिर आपसे पूछा जाएगा आपकी जो प्रोडक्ट है वह 13 साल से काम के बच्चों के लिए है या उनसे बड़ों के लिए हैं आप अपने हिसाब से उस पर भी टिक कर देना फिर आप नीचे दिए गए सेव ऐड फिनिश वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना और आपका पेज बन करके रेडी हो जाएगा और फिर आप उसे अपने हिसाब से डिजाइन कर लेना उसके बाद आपके सामने एक लिंक आएगा उस पर क्लिक करके आप अपने स्टोर पर जा सकते हैं और जिसे भी सेंड करेंगे वह डायरेक्ट क्लिक करते ही आपके स्टोर पर पहुंच जाएगा।

what is the difference between Amazon affiliate program and Amazon influencer program

अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम में और अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम में यह डिफरेंस है अगर आप अमेजॉन एपलेट प्रोग्राम बनाते हैं तो आपको हर प्रोडक्ट का लिंक अलग-अलग मिलेगा लेकिन अगर आप अमेजॉन इनफ्लुएंसर प्रोग्राम अकाउंट बनाते हैं उसमें आपको एक ही लिंक मिलेगा और उस पर क्लिक करते ही आपके वह स्टोर पर रीडायरेक्ट हो जाएगा और आपके सारे प्रोडक्ट एक ही लिंक के जरिए उसे व्यक्ति तक पहुंच जाएगा

how to product sell easily

प्रोडक्ट को आसानी से बेचने के लिए आपको अपने वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में बताना होगा आपको उसके फायदे बताने होंगे इससे क्या फायदे होते हैं और कहां से खरीदना है यह भी बताना होगा और इससे आपके प्रोडक्ट सेल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं

उम्मीद करते हैं दोस्तों आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी आपको यह आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय हमें कमेंट में जरूर दें और अपने दोस्तों में भी शेयर कर दे

धन्यवाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *