YouTube ke liye Viral Trending Topic kaise dhunde 2025 me Step by Step guide

YouTube ke liye Viral Trending Topic kaise dhunde 2025 me Step by Step guide

हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे कि YouTube video के लिए trending topic कैसे ढूंढे तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी करे अब बढ़ते हैं अपने topic की तरफ दोस्तों अगर आप एक YouTuber हैं और आपके भी YouTube videos पर views नहीं आते हैं तो इसका यहीं मतलब है कि आप लोग trending topic पर वीडियो नहीं बनाते हो।

दोस्तों आज के दौर में आप भी YouTube पर या फिर किसी और Social midia पर grow करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको latest trending topics पर ज़्यादा video Create करनी है ।

youtube ke liye topic kaha se dhundhe

Step 1 दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं आखिर Trending Topic इतना जरूरी क्यों हैTrending topic पर Videos Create करने का मकसद सिर्फ इतना है कि सभी Creator उसी Topic पर कंटेंट बना रहे हैं जो लोग इस time सबसे ज्यादा देखना पसंद कर रहे हैं ।दोस्तों हम आपको ये भी बता दे कि जब trending topic पर काम करते तो इसके फायदे इसके बहुत फायदे हैं जैसे सबसे बड़ा फ़ायदा तो ये कि आपकी YouTube videos को बहुत अच्छे views मिलते हैं और साथ ही आपके Subscriber तो जल्दी बढ़ते हैं ही और आपके चैनल पर watch time भी increase होता हैऔर वीडियो को Suggested में आने लगती है और जब आप trending topic पर video बनाते हैं तो आपको recommended भी ज़्यादा मिलता है

youtube ke liye topic kaha se dhundhe

Step 2 Google Trends का use ज़रूर करें Google Trends ही ऐसा powerful tool माना जाता है जिससे creator आसानी जान सकते हैं कि अभी कौन सा और किस तरह के topic trend में चल रहे है। अब वो जान लेते है कि करना किया है सबसे पहले Google Trends पर जाएं YouTube Search filter को चुनना ना भुले आप अपनी niche के हिसाब से ही चुने (जैसे कि – comedy education, fitness, tech, finance ) उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि दोस्तों अगर आप Comdey channel चलाते हैं तो “funny comedy”, New special comedy video YouTube Shorts के लिए Tips” जैसे keywords इस्तेमाल करें और देखें कि कौन से topics तेजी से ऊपर की जा रहे हैं।

Step 3 पहले YouTube Trending Page देखें और YouTube अपने खुद का भी Trending Section देता है जहां पर हर दिन popular videos देखने को मिलते हैं।आप यहां से भी trending topic ले सकते हैं कि लोग इस समय किस तरह का content देखना पसंद कर रहे हैं जैसे कि

comedy video News education Entertainment tech Update finance

आपको बस इतना ही ध्यान रखना है कि आप copy ना करें बल्कि उसी topic पर आप अपना unique Content बनाएं जो trend में है।

Step 4 Social Media Trends से भी tending टॉपिक का idea जरूर लें आप Instagram,से Twitter ( जो की अब X के नाम से जाना जाता है ), Facebook और TikTok इस तरह के Platform पर जो चीजें trend में आती हैं वही चीज़ें YouTube पर भी popular हो जाती हैं।

Hashtags का भी जरूर उपयोग करें #shorts #Viral #Trending, #ytshort इन hashtag को अपने video में जोड़े और है आप अपने niche के हिसाब से ही जोड़ेंजैसे हम आपको इसका उदाहरण देकर बताते हैं अगर कोई funny video viral है तो और आपका channel tech से related है, तो आप trend के लिए इन apk का use करें ।

Step 5 VidIQ और Tube buddy का इस्तेमाल करेंये दोनों ही tools Creator के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं VidIQ और Tube buddy ये tools आपको यह बताने में मदद करते हैं कि किस तरह के keywords YouTube पर ज्यादा search हो रहे हैं और कौन से topics में कम competition है कम copiteition वाले topic ज़्यादा में viral होते हैं।इन सभी tools से आप यह जान लेते हैं कि कौनसा keyword तेजी से grow कर रहा हैऔर ये भी जान सकते हैं कि Search volume कितना है और Competition low है या high ये दोनों ही tools बहुत ही अच्छे माने जाते हैं इससे आप ऐसे topic चुन सकते हैं जिन पर जल्दी rank मिल सकती है।

youtube ke liye topic kaha se dhundhe

दोस्तों इसे भी जरूर YouTube shopping future enable kaise https://techbloging.com/youtube-shopping-feature-enable-kaise-kare/

Step 6 Comments और Community Tab का उपयोग भी ज़रूर करें इससे आप की Aoudience आपके लिए सबसे बड़ा “topic idea” source बन सकती हैं और हां आप अपने पुराने Youtube Videos के comments भी अवश्य पढ़ें ज्यादा नहीं तो हफ्ते में एक बार Community post डालें community post कुछ इस तरह की डाले कि आप उनसे पीछे की आप लोग अगला वीडियो किस topic पर देखना चाहते हैं नीचे comment में बताए ?इससे आपको फायदा ये होगा कि आपको direct audience demand कि पता चलता रहेगा यह organic और बहुत ही अच्छा है तरीका है और 100% genuine है इससे आपका Video सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए बन गया है जो पहले से ऐसे content में interested हैं।

Step 7 आप लोग ये भी कर सकते हैं News Websites और finance Portals को देखें अगर कोई आपका channel news, Finance, review या education से related है, तो आपको इस तरह के daily news portals पर नजर डालनी चाहिए।जैसे

Step 8 आप अपने Competitor Analysis भी ज़रूर करें लेकिन याद रहे आप अपने niche के popular YouTubers पर नजर रखें आप देखे कि वे किस topic पर वीडियो डाल रहे हैं और किस टॉपिक पर उनके ज़्यादा views आए हैं दोस्तों अगर किसी आपकी catagory से related और भी creators के वीडियो viral हैं, तो आप भी उसी topic पर video बनाए— वही topic इस समय trend में चल रहा है।फिर आप को उसी topic पर अपना unique Video वीडियो बनाना है या फिर उस से भी अच्छा video बनाना है।

बेहतर Advice आप लोग YouTube Shorts को बनाना न भूले शायद आपको ये बात मालूम न हो 2025 में YouTube Shorts काफी तेजी से grow कर रहा हैं।आप अपने Shorts में trending sound, hashtag वगैरह use kar सकते हैं या फिर viral challenge को भी चुन सकते हैं।इससे आप को जल्द ही आपके channel कि audience growth बढ़ेगी

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप YouTube पर trending topic को ढूंढना कठिन नहीं बस आपको सही tools और सही strategy मालुम होना चाहिए।

Tube buddy Vidlq social Media google Trends competitor Channels

बस आपको इन सभी का सही से इस्तेमाल करना है फिर आप हर दिन एक नया trending Video बना पाओगे हैं जिससे आप अपने चैनल की growth को बढ़ा पाओगे

दोस्तों अगर आपको इस post में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपनी राय हमे कमेंट में ज़रूर दे दोस्तो इस को बनाने में बहुत मेहनत की है तो कृपया आप को जरा भी ये post informative लगी हो तो आप ने दोस्तों ज़रूर share करे इससे हमारा हौसला बढ़ता है

दोस्तों अगला आर्टिकल आपको जिस टॉपिक पर चाहिए वो भी बताए फिर अगला आर्टिकल उसी टॉपिक पर आ जाएगा

धन्यवाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *