YouTube चैनल कैसे बनाए
हेलो दोस्तो आपका स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में आज के ब्लॉग मैं हम आपको बताएंगे की नया YouTube channel Kaise banaye
दोस्तों काफी लोगों को यूट्यूब चैनल तो बनाना है लेकिन वो सही तरीके से बनाना नहीं जानते तो आज हम इस ब्लॉग में बात करेंगे। यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं दोस्तों? इसके लिए आपको एक ईमेल आइडी की जरूरत होगी और एक सिर्फ मोबाइल नंबर की और इसके अलावा फिर किसी चीज़ की ज़रूरत नहीं होगी
दोस्तों आपको ये जानकर खुशी होगी कि YouTube चैनल बनाना बिल्कुल फिरी है तो दोस्तों अब चैनल बनाना शुरू करतें हैं
YouTube channel Kaise banaye
Step 1 अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लिकेशन को ओपन करना होगा यूट्यूब ओपन होने के बाद आपको ऊपर साइट में अपनी ईमेल 🆔 पर क्लिक करें फिर नीचे यौर चेनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर अंदर आपको राइट साइट में एक पेंसिल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आप अपने चैनल का नाम लिखें और हैंडल भी हैंडल आपको पहले से ही लिखा हुआ मिलेगा आप चाहें तो उसे ही लेलें या चाहें तो खुदसे भी लिख सकते हैं
Step 2 ज्यादातर लोग यहीं पर गलती करतें हैं वो चैनल का नाम लिखने के बाद ही वीडियो अपलोड करना शुरू कर देते हैं इसी वजह से उनके चैनल पर रैंक नहीं आती लेकिन आप ऐसा मत करना उसके बाद बहुत सारी settings करना होती हैं आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना हम आपको पूरा प्रोसेस बताएंगे और अब आपको आगे क्या करना है वो जानते हैं आप नीचे दिये गए डिस्क्रिशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें डिस्क्रिप्शन में आप अपने चैनल की कैटागिरी से रिलेटेड कुछ भी लिख सकते हैंजैसे कि आपकी कैटागिरी टेक्नोलॉजी है या कॉमेडी है कोई भी कैटागिरी हो उससे अलग मत लिखना
YouTube channel Kaise banaye
Step 3 फिर आपको अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा लोगो बनाना होगा लोगो लगाने के लिएं आपको लोगो वाले आइकन पर क्लिक करना है आप अपने हिसाब से कोई सा भी लगा सकते हैं लोगो लगाने के बाद आपको एक बैनर भी बनाना होगा
और बैनर लगाने के लिएं आपको लोगो वाले आइकन के ऊपर बेनर वाला आइकन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा और अपना बैनर लगाकर सेव कर देना
दोस्तों इसे भी जरूर पढ़ें 👇👇👇. https://techbloging.com/seo-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-seo-%e0%a4%85%e0%a4%9a%e0%a5%8d%e0%a4%9b%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%95-%e0%a4%aa/
फिर आपको अपने युटुब एप्लिकेशन से बाहर आ जाना है उसके बाद अब आप क्रॉम एप्लीकेशन को ओपन करना होगा फिर अपने चैनल को क्रॉम में stadio.com लिखकर sigh in
कर लेना फिर ऊपर राइट साइट में अपनी ईमेल पर क्लिक करें फिर नीचे स्विफ्ट अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी चैनल वाली 🆔 पर क्लिक करें 🆔 खुलने के बाद फिर से ईमेल 🆔 पर क्लिक करना है नीचे यौर चैनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना उसके बाद आपका चैनल ओपन हो जाएगा आपके सामने कस्टमाइज नाम से बटन होगा उस पर क्लिक करना अब न्यू पेज ओपन हो जाएगा फिर नीचे स्क्रॉल करें लेफ्ट साइड में सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ये सेटिंग चैनल के लिएं बहुत इंपॉर्टेंट हैं इसलिए इसको करना ज़रूरी होता है
youtube channel kaise banaye
Step 4 अब आगे का प्रोसेस बताता हूं चैनल वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपकी स्क्रीन पर एक कंट्री वाला ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें अपनी कंट्री पर टिक करें ये सबसे इंपॉर्टेंट हैं
Step 5 फिर नीचे चैनल कीवर्ड में अपने चैनल के कीवर्ड लिखें इससे आपके चैनल को काफी फायदें होंगे जैसे कि सर्च इंजन में रैंक होना इस से चैनल की अच्छी ग्रोथ होती हैं अब सैफ बटन पर क्लिक कर दे अब आपका चैनल वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार हैं

Bhai maine bahut si video dekhi chenal banane ke liye par un video se mujhe kuch samajh me nahi aaya par mujhe aapki video se bahut kuch sheekh ne ko mila thank you sir