WordPress vs Blogger Jane kon sa Blogging Platform best Hain?

WordPress vs Blogger Jane kon sa Blogging Platform best Hain?

हैलो दोस्तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि Blogger vs WordPress कौन सा प्लेटफ़ॉर्म ज्यादा अच्छा है ?

दोस्तों अगर आप लोग Blogging की दुनिया में जाने की सच रहे तो आपके मन में सबसे पहला सवाल यही आता होगा कि – मुझे इस्तेमाल करना चाहिए Blogger या WordPress ?

WordPress vs Blogger कौन सा बेहतर है

दोस्तों हम आपको बता दे कि यह दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म काफी लोकप्रिय हैं और दुनिया भर के हजारों लाखों ब्लॉग इन्हीं पर चलते हैं। लेकिन इनके फीचर्स, Flexibility, कमाई (Monetization) और Control में काफी बड़ा अंतर है।

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताए की WordPress और Blogger के बीच तुलना करके बताएँगे ताकि आप लोग आसानी से समझ सकें कि आपके लिए कौन सा Blogging Platform सबसे बेहतर रहेगा तो चलिए दोस्तो अब शुरू करते हैं।

सबसे पहले Blogger क्या है जाने ?Blogger, Google का अपना एक Free Blogging Platform है जिसे 1999 में शुरू किया गया और फिर बाद में Google ने इसे खरीद लिया था ।दोस्तों हम आपको ये भी बता दें कि Blogger पर आप बिना पैसे खर्च किए सिर्फ एक Gmail Account से Blog बना सकते हैं। इसमें Hosting और Subdomain (yourblog.blogspot.com) Google की तरफ से Free में प्राप्त होते हैं।

दोस्तों अगर आप लोग Custom Domain (जैसे – www.techbloging.com) लगाना चाहें तो वह भी आसानी से Add कर सकते हैं।

अब जानते की WordPress क्या है जाने ?WordPress एक Content Management System (CMS) है जो 2003 में लॉन्च हुआ था। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय CMS है, जिस पर 40% से ज्यादा वेबसाइट्स बनी हुई हैं यह दो प्रकार में उपलब्ध है

WordPress vs Blogger कौन सा बेहतर है

WordPress.com दोस्तों इसमें होस्टिंग और डोमेन WordPress की तरफ से ही मिलता है।WordPress.org (Self-Hosted) इसमें आपको Hosting और Domain अलग से खरीदना पड़ता है और उस पर आप को WordPress Install करना पड़ता है।अधिकतर प्रोफेशनल Blogger और Business Owners WordPress.org का इस्तेमाल ही करते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा से ज्यादा Freedom और Features देखने को मिलते हैं।

Blogger vs WordPress : विस्तृत तुलना

उपयोग में आसानी (Ease to Use)Blogger: बहुत आसान है। बस Gmail ID से लॉगिन करके आप अपना Blog बना सकते हैं। Beginner के लिए Friendly साबित माना जाता है।अब जानते हैं WordPress: दोस्तों थोड़ा टेक्निकल है। इसमें Hosting खरीदना पड़ता है, फिर WordPress Install करना होता है। लेकिन एक बार सीखने के बाद यह सबसे Powerfull और Easy to use बन जाता है।

👉 अगर आप बिल्कुल नए हैं तो Blogger आसान लगेगा। लेकिन प्रोफेशनल बनने के लिए WordPress सबसे बेहतर साबित है।

2. customisation और Design Blogger: इसमें Themes और Templates Limited ही होते हैं। अगर आप बहुत ज्यादा बदलाव नहीं कर सकते हैं तो ।WordPress: यहाँ काफी सारे Free और Paid Themes + Plugins मिलते हैं। आप अपनी साइट को बिल्कुल कर के Unique और Professional Look बदल सकते हैं।

👉 Customisation में WordPress Blogger से कई गुना आगे है।

3. Plugins और Features Blogger: इसमें कोई Plugin System नहीं है सिर्फ Limited ही Features देखने को मिलते हैं।

WordPress: इसमें 60,000+ Plugins उपलब्ध हैं, जिनसे आप SEO Optimization, Contact Form, E-commerce Store, Security, Speed आदि सब कुछ जोड़ सकते हैं।

👉 WordPress हर फीचर को Plugins आसानी में बदल देता है।

WordPress vs Blogger कौन सा बेहतर है

दोस्तों इसे भी जरूर पढ़ें Students के लिए best Ai tools https://techbloging.com/2025-ke-best-al-tools-for-students-padhaai-aasan-karne-wale-top-al-apps/

4. SEO (Search Engine Optimization)Blogger: Basic SEO Options देता है (Meta Description, Tags , Title ) वगैरह

लेकिन अगर बात करें wordpress की तो WordPress: इसमें SEO Plugins (जैसे Yoast SEO, Rank Math) मिलते हैं जो Advanced SEO Settings बिल्कुल सही प्रदान करते हैं।

👉 SEO Friendly Blogging के लिए WordPress सबसे Best option है।

5. Ownership Control Blogger: platform Google का है, यानी आप अपनी Site के पूरी तरह से Owner नहीं हैं। अगर Google चाहे तो आपका Blog कभी भी Delete कर सकता सकता है।WordPress: इसमें Domain और Hosting आपके Control में रहते हैं। आपकी Site पर पूरा Ownership आपका ही होता है।

👉 Ownership के मामले में WordPress 100% Safe मिलता है।

6. सुरक्षा (Security)

Blogger: Google की Hosting होने की वजह से Hacker Attack से बहुत ही सुरक्षित और अच्छा है।WordPress: इसमें Security आपको खुद देखनी होती है, लेकिन Plugins और Hosting Security Options से इसे आसानी से सुरक्षित बनाया जा सकता है।

👉 Security के मामले में दोनों ही platform अच्छे हैं, लेकिन WordPress में आपको ज्यादा Control मिलता है।

7. कमाई (Monetization)

Blogger: Google AdSense Approval जल्दी तो मिल जाता है। लेकिन इस में फ्यूचर Limited Control होते है।WordPress: इसमें आप AdSense, Affiliate Marketing, Sponsored Posts, Membership, E-commerce – हर तरह की कमाई की जा सकती हैं ।

👉 Long-Term में Earning Source के लिए WordPress सबसे Powerful है।

8. और अब लागत (Cost) जाने Blogger: पूरी तरह Free है। अगर आप Custom Domain लगाएँगे तो सिर्फ Domain का खर्च आएगा (₹500-1000/साल) तक का सिर्फ ।WordPress: इसमें Domain + Hosting खरीदना पड़ता है। Hosting का खर्च ₹2000-5000/साल या फिर इससे ज्यादा भी हो सकता है।

👉 शुरुआती लोगों के लिए Blogger Free है, लेकिन Serious Blogging के लिए WordPress में Investment करना भीतर फायदेमंद है।

9. WordPress: इसकी Community बहुत बड़ी है। आपको हर समस्या का हल Google, YouTube या Forums पर आसानी से मिल सकता है।और अब Support और Community blogger: इसमें Support Limited है। सिर्फ में सिर्फ Forum या Documentation से ही मदद मिलती है।

Blogger vs WordPress – किसके लिए कौन सा सही?

दोस्तों अगर आप Beginner हैं और Blogging को सिर्फ Hobby की तरह करना चाहते हैं → तो आप Blogger चुनें।अगर आप Blogging से Career और Long-Term Earning करने की सोच रहे है तो WordPress चुनें।अब जानते हैं Blogger के फायदे और नुकसान पहले नुकसान जान लेते हैं

नुकसान

Limited Customisation

Features कम Professional Look नहीं आता

Ownership Google के पास

अब फायदे जान लेते हैं

फायदे

बिल्कुल Free Platform

यह Easy to Use हैं

AdSense Approval आसान

Google Hosting (Fast & Secure)

अब WordPress के फायदे और नुकसान फायदे पूरी तरह Customize करने की आज़ादी मिलती हैं

Unlimited Themes और Plugins

SEO Friendly ownership 100% आपकाMonetization Options ज्यादानुकसान कुछ ये है Paid Hosting और Domain चाहिएSecurity और Maintenance खुद करना पड़ता हैSetup में समय लगता है

निष्कर्ष (Conclusion)

Blogger Vs WordPress की तुलना से साफ मालूम होता हैं कि है :Blogger शुरुआती लोगों और Free Blogging के लिए एक अच्छा option है।

दोस्तों एक ज़रूरी बात अगर आप Blogging को Professionally करना चाहते हैं, बहुत अच्छी कमाई करना चाहते हैं और अपनी Website पर पूरा Control चाहते हैं तो WordPress सबसे बेहतर और अच्छा विकल्प है।

👉Long Term = WordPress

👉 Short Term = Blogger

दोस्तों आज आपको इस आर्टिकल में wordpress और blogger के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो आप अपनी राय हमें कमेंट में ज़रूर और आप लोगों अगला आर्टिकल किस टॉपिक चाहिए वो भी बता दें

धन्यवाद

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *