upi payment ke niyam badlenge online payment new rule 1st august paytm aur PhonePe
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे UPI पेमेंट के बारे में
UPI में कुछ अपडेट होने वाली है यह अपडेट सिर्फ उनके लिए है जो यूपीआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि पेटीएम फोन पे भीम गूगल पे यह सभी एप्लीकेशन यूपीआई एप्लीकेशन कहलाती हैं यह अपडेट 1 अगस्त 2025 को होने वाला है यह सिर्फ उनके लिए है जो यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं और वह कोई भी एप्लीकेशन हो यूपीआई हो अब अपडेट के बारे में बात कर लेते हैं
1. Update : पहले जो अपडेट है इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा जैसे कि कुछ लोग अपनी मर्जी से दिन में जितनी बार चाहे उतनी बार अपने u p i पेमेंट को चेक कर सकते थे लेकिन अब यह अपडेट लागू होने के बाद ये लिमिटेड हो जाएगा फिर वह लोग केवल दिन में 50 बार से ज्यादा चेक अपना बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे इसलिए इस update से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा
2. Update : दूसरी जो अपडेट है इससे भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा जैसे कि कुछ लोग दिन में कई बार चेक करते हैं कि हमारे बैंक अकाउंट से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसको वह बार-बार चेक करते रहते थे लेकिन अब ये भी लिमिटेड हो गया है वह दिन में केवल 25 बार से ज्यादा चेक नहीं कर सकेंगे इसलिए इसे भी कोई ज्यादा इफेक्ट नहीं पड़ेगा ज्यादातर लोग तो कभी-कभी नंबर चेक करते हैं डेली तो बहुत कमी होंगे जो लोग चेक करते होंगे
दोस्तों इसे भी जरूर पढ़ें YouTube niyam aaj se Badal https://techbloging.com/youtube-ke-niyam-aaj-se-badal-gaye/
upi payment ka naya niyam

3. Update : तीसरा जो अपडेट है यह उनके लिए है जो मल्टीप्ल सिम कार्ड का इस्तेमाल करतें हैं उदाहरण के लिए कोई व्यक्ति दो सिम कार्ड का इस्तेमाल करता है और वह दोनों सिम कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से और अपने u p i एप्लीकेशन से कनेक्ट कर देते हैं और धीरे-धीरे वह अपनी किसी एक में रिचार्ज करना बंद कर देते हैं तो कुछ समय के बाद वो सिम कार्ड ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाता है और वो फिर उसे कोई दूसरे व्यक्ति खरीद लेता है फिर वह नंबर उसके पास एक्टिव हो जाता वही नंबर आपके बैंक अकाउंट और एप्लीकेशन से कनेक्ट होता है तो उसके पास आपके ओटीपी पहुंचने लग जाते हैं इस तरह से आपके बैंक से फ्रॉड हो सकता है लेकिन ज्यादातर ऐसा कोई नहीं करता है लेकिन कुछ लोग होते हैं जो इस तरह के कार्य करते हैं दूसरे के ओटीपी मिलने से उनके बैंक अकाउंट को खाली कर सकते हैं क्योंकि ओटीपी से भी काफी कुछ हो सकता है NPCI की तरफ से एक नियम लागू हुआ है जो सिम कार्ड बंद है उनसे ऑटोमेटिक बैंक अकाउंट inactive हो जाएंगे ताकि फ्यूचर में कोई फ्रॉड ना हो सके यह रूल काफी फायदेमंद है इससे कोई फ्रॉड नहीं होगा जैसे इस सिम कार्ड ब्लॉक होगा ऑटोमेटिक बैंक अकाउंट नंबर इनएक्टिव हो जाएगा
upi payment ka naya niyam

4. Update : चौथा जो अपडेट है यह भी सिम कार्ड का है और भी NPCI की तरफ से है कि हर हफ्ते सिम कार्ड का डाटा अपडेट होगा और चेक किया जाएगा जो नंबर इन एक्टिव है उन पर कोई बैंक अकाउंट लिंक तो नहीं है और इस तरह के नंबर मिलते हैं तो उनसे बैंक अकाउंट को डिस्कनेक्ट किया जाएंगे और फीचर में होने वाले फ्रॉड के चांसेस काफी कम हो जाएंगे यह अपडेट भी काफी अच्छा है जब नंबर बैंक अकाउंट से इनएक्टिव हो जाएगा तो बैंक के ओटीपी किसी थर्ड पार्टी व्यक्ति के पास नहीं पहुंचेंगे और जब नहीं पहुंचेंगे तो वह हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा
5. Update : पांचवी जो अपडेट है इससे हो सकता है काफी लोगों को फर्क पड़े क्योंकि फ्यूचर में हो सकता है मोबाइल नंबर से मनी ट्रांजैक्शन बंद हो जाए मतलब की जो लोग यूपीआई नंबर से ट्रांजैक्शन करते थे वो लोग फ्यूचर में केबल क्यूआर कोड के जरिए ही कर सकेंगे इस पर भी काम किया जा रहा है
6. Update : छठी जो अपडेट है पेमेंट फेल्ड स्टेटस अगर आप किसी को पेमेंट सेंड करते हैं और वह फेल्ड हो जाता है तो आप केवल दिन में तीन बार ही चेक कर पाएंगे payment field status को और तीनों बार में 90 90 सेकेंड का wait करना होगा
दोस्तों अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अपनी राय हमें कमेंट में जरूर दें और अपने दोस्तों में भी शेयर कर दें
धन्यवाद
