SEO जाने क्या है ? SEO अच्छी रैंक प्राप्त करने के लिए Tips
दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे की न्यू यूट्यूब चैनल का S.E.O. कैसे करते हैं आज के इस ब्लॉग में हम आपको चैनल की पूरी setting करने के बारे में बताएंगे और हम आपको ये भी बताएंगे चैनल बनाने से पहले हमे किन बातों का ख्याल रखना हैं
ताकि हमें चैनल की अच्छी ग्रोथ देखने को मिले और जब अच्छी ग्रोथ होती हैं तो काम में भी मन लगता है अगर आप भी एक YouTuber बनना चाहते हैं तो ये सब जानकारी आपको मालूम होना बहुत जरूरी है इस ब्लॉग में आपको हम सब कुछ बताएंगे चैनल का नाम आपको किस तरह का रखना है और किन बातों का ख्याल रखना है तो आप इस ब्लॉग को पूरा ज़रूर पढ़ें
Youtube SEO kaise kare

अब बिना देरी किये ब्लॉग को शुरू करतें हैं सब से पहले हम जानतें हैं कि चैनल नाम कैसा होना चाहिए नाम एक यूनिक हो उससे रिलेटेड कुछ भी ना हो ना कोई वीडियो ना कोई चैनल हो सबसे ज्यादा फॉक्स आपको चैनल नाम पर ही ध्यान देना है ये सबसे इंपॉर्टेंट है और आपकी कोई मेन कैटेगरी हो आपको एक ही कैटेगरी पर काम करना है मिक्स कैटेगरी करने से आपको ये नुकसान होतें हैं जैसे कि आप मान लो की किसी और कैटेगरी की वीडियो डाली और वो वायरल हो गई जो आपको सबक्राइबर मिलेंगे वो उस कैटेगरी के होंगे इसलियें ये भी इंपॉर्टेंट हैंआपको सभी चीजों का ख्याल रखनाअब S.E.O. के बारे मैं बताता हूं दोस्तों SEO का मतलब होता है सर्च इंजन ऑप्टिमाइज ये करने के लिएं आपको अपने चैनल को क्रॉम में ओपन करना होगा फिर डेस्टॉप मॉड ओपन करलें फिर आपको कस्टमाइज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं फिर नीचे स्क्रॉल करें लेफ्ट साइड में सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर चैनल टेब पर क्लिक करें ये सेटिंग ज़रूरी है पहले आपको कंट्री लिस्ट में से अपनी कंट्री सिलेक्ट करनी है फिर नीचे अपने चैनल से रिलेटेड कीवर्ड लिखने हैं कीवर्ड में आपको अपने चैनल का नाम ज़रूर लिखना है ये इंपॉर्टेंट है फिर साइड में Upload defaults वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
Youtube SEO kaise kare

इसे भी जरूर पढ़ें copyright free photos video download कैसे करें copyright free
ये आपकी वीडियो setting है इसके लिए आपको डिस्क्रिप्शन में आपको # लगाकर अपने चैनल का नाम लिखना है visibility में आपको unlisted मॉड सेट करना है टैग में आपको अपने चैनल का नाम ज़रूर लिखना है ये जो चीजें लिखी है ये आपकी अपलोड होने वाली हर वीडियो में ऑटोमेटिक सेट हो जाएंगी टाइटल हर वीडियो का अलग होता है इसलिए मेंने टाइटल में कुछ नहीं लिख वाया हैं
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया आप हमे अपनी राय कॉमेंट्स में जरूर दे और अपने दोस्तों में भी शेयर कर दे