phonepe app kaise use kare in Hindi
हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे एक ऐसे एप्लिकेशन के बारे मैं जिस से आप अपना
बैंक अकाउंट को लिंक कर के आप कैसे इससे मोबाइल रिचार्ज और बिल पे भी कर सकते हैं उस एप्लिकेशन का नाम है फ़ोन पे तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आप अपने मोबाइल में फ़ोन पे एप्लिकेशन को डाउनलोड करले एप्लिकेशन आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा आप वहां से डायरेक्टली इसको डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लिकेशन को ओपेन कर लेना हैएप्लिकेशन ओपन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे एक रजिस्टर का और एक साइन इन का अगर आप पहली बार इस एप्लिकेशन को अगर आप पहले से यूज़ कर रहे हैं तो आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के लिएं आपको सबसे पहले यहां पर अपना मोबाइल नंबर फिल करना है उसके बाद आपको अपना नाम फिल करना है उसके बाद आपको अपनी ईमेल 🆔 देनी है फिर आपको एक पासवर्ड बनाना है सिक्योरिटी के लिएजब भी आप फ़ोन पे एप्लिकेशन को लॉगिन करें तो आपको ये पासवर्ड फिल करना होगा इसलियें ये इंपॉर्टेंट है ये पासवर्ड सेट करने के बाद आपको कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी डीटेल्स को फिल करना है डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक O.T. P. आएगा और उसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा
जब आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा तो आपको साइन इन पर क्लिक करके लॉगिन करना है। लॉगिन करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर देना है और आपको अपना पासवर्ड डालना है जो आपने अकाउंट क्रिएट करते समय बनाया था। पासवर्ड डालने के बाद आपको ओके बटन पर क्लिक करना है। ओके बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक और O.T.P. आएगा और ये उस को ऑटोमेटिकली फिल कर लेगा अब आप successful इसमें लॉगिन हो जाओगे। लॉगिन होने के बाद अब इसमें यहां पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखेगा

यहाँ पर जो ये ऑप्शन्ज़ है। ये मनी ट्रांसफर के ऑप्शन है आप इस एप्लिकेशन से किसी भी बैंक में अमाउंट में मनी,पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप अपने किसी दूसरे बैंक अकाउंट में भी आप पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं अब यहां आपके सामने एक रिक्वेस्ट मनी का ऑप्शन है उससे आप किसी से पैसे मांगने के लिए रिक्वेस्ट भी सेंड कर सकते हैंनीचे यहाँ पर ये रिचार्ज और पे बिल्स के ऑप्शन है।फोटोयहां पर आप मोबाइल का रिचार्ज या इलेक्ट्रिसिटी का भी पे कर सकतें हैं गैस का बिल, पानी का बिल ये सारे बिल्स भी आप यहां से पे कर सकते हैंअब जानतें हैं कि बैंक अकाउंट को कैसे लिंक करें और अच्छी बात ये है कि आप जितने चाहें उतने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए पहले आपको यहां अकाउंट में जाना होगा यहां पर बैंक अकाउंट में जाएंगे। आप यहां जीतने मर्ज़ी चाहे उतने बैंक अकाउंट को लिंक कर सकते हैं।
आपको बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिएं आपको यहाँ ऐड न्यू बैंक अकाउन्ट पर क्लिक करना है। यहाँ से आपको अपना बैंक पर क्लिक करना है जिसमें आपका अकाउन्ट है और आप उसको लिंक करना चाहते हैं। तो उस पर क्लिक करें वो आपकी डीटेल्स को ऑटोमेटिकली वेरीफाई करलेगा फिर आपके पास एक O.T.P. आएगा और इसको अपने आप उसको ये फिल कर लेगा आप देख सकते है यहां पर जो आपका बैंक अकाउंट है वो सक्सेसफुल लिंक हो जाएगा ।फिर अब आप वहां पर आपका अकाउंट शो होने लगेगा इसी तरह से आप जीतने चाहे उतने अकाउंट को लिंक कर सकते हैं
phone app kaise use kare

जैसे ही आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाता है तो आपको एक U. P. I. पिन सेट करना होगा अगर आपने पहले से ही कोई U.P. I. पिन सेव है तो ठीक है चाहें तो इससे चेंज U.P.I. वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के चेंज भी कर सकते होअगर अपने कोई भी U.P.I. सेट नहीं किया तो चेंज पर क्लिक करें और अपने A.T.M. कार्ड के आखिर के 6 नंबर फिल करें फिर आप अपने कार्ड की एक्सपायर date डालें उसके बाद आपके पास एक O.T.P. आएगा उसको और वो ऑटोमेटिकली फिल हो जाएगा फिर आपको अपना एक U.P.l. सेट कर लेना है फिर आपको कॉन्फर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपका पिन सेट हो जाएगा
दोस्तों इसे भी जरूर पढ़े Facebook वीडियो वायरल करने का तरीका https://techbloging.com/facebook-video-viral-karne-ka-sahi-tarika/
phone app kaise use kare
फिर आपके सामने एक ऑप्शन आएगा रिक्वेस्ट पेमेंट अगर आप अपना बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके चेक कर सकतें हैं आपका फ़ोन पे एप्लिकेशन रेडी हैं अब आप मोबाइल रिचार्ज इलेक्ट्रिसिटी का बिल या मनी पैसे ट्रांसफर आसानी से कर सकतें हैं
phone pe download link https://phon.pe/0s1xj0kw
दोस्तों अगर आप को ये जानकारी पसंद आई हो तो प्लीज कमेंट में अपनी राय जरुर दें और अपने दोस्तों में भी शेयर कर दें
