blogging कैसे करें और पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम बात करेंगे कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाएं ब्लॉग से पैसे कमाना एक आसान और genuine तरीका है ब्लॉगिंग से आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकतें हैं
और एक अच्छी बात ये है कि आपको ब्लॉग के जरिए से पैसे कमाने के लिए रोज़ डेली ब्लॉग पोस्ट करनें की आवश्यकता नहीं है अगर आप हफ्ते में 3 से 4 ब्लॉग पोस्ट करतें हैं तो भी ठीक है उसके लिएं हिंदी या इंग्लिश इन दोनों में से कोई एक भाषा अच्छे से आनी ज़रूरी है क्योंकि इन दोनों भाषा का ब्लॉग जल्दी मोनोटाइज हो जाता है दूसरी भाषा से करने में परेशानी आ सकती है
1 Earn money with affiliate marketing

एक ब्लॉग बनाकर आप एक नहीं बहुत से तरीकों से कमाई कर सकते हैं। एक तो आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट सेल करवा के भी कमीशन ले सकतें इसके लिएं आपको affiliate अकाउंट बनाना होगा आप अमेजॉन या फ्लिप्कार्ट में से किसी पे भी बना सकते हैं चाहें तो दोनों पे अकाउंट बना लें affiliate के लिएं किसी भी प्रोडक्ट का लिंक कॉपी कर के अपने ब्लॉग में पेस्ट कर देना है और अपने ब्लॉग में उस प्रोडक्ट के बारे में कुछ बात करले ताकि वो प्रोडक्ट सेल हो और फिर आपको कमीशन मिले
इसे भी जरूर पढ़े Ai video kaise banaye aur paise Kaise kamaye
2 Earn money with Google adsense

Google adsense se कमाई करने के लिएं आपका कंटेंट ओरिजनल होना ज़रूरी है क्योंकि जब आप अपनी वेबसाइट को monetize के लिएं अप्लाई करोगे तो Google आपकी वेबसाइट को अच्छी तरहा चेक करेगा अगर आपका कंटेंट ओरिजनल हुआ तो monetize हो जाएगा लेकिन अगर कंटेंट कॉपी पेस्ट किया हुआ होगा और आपने कोई भी यूनिक वेल्यू ऐड नहीं करी होगी या फिर तो आपकी वेबसाइट monetize नहीं होगी फिर आप एड , विज्ञापन से पैसे नहीं कमा सकते हैं google नियमों के मुताबिक आप अगर किसी का कंटेंट इस्तेमाल करते हो तो उसमें आपका कोई वैल्यू एड हो तभी आपकी वेबसाइट monetize होगी
3 Brand Promotion Application Website

Brand Application website promotion इन तीनों से भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इनसे आप इनसे शुरूआत में पैसे नहीं कमा सकते हैं क्योंकि की इनसे पैसे कमाने के लिएं आपके ब्लॉग पे अच्छे व्यूज आने चाहिएं तभी आप इनसे कमाई कर पाएंगे
दोस्तो अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया अपनी राय हमे कमेंट में जरूर दे और अपने दोस्तो में शेयर भी कर दें
Ajj ki ye Blog ki jankari mujhe bahut pasand aayi