ai video kaise banaye | Ai से वीडियो कैसे बनाएं and earn money | ai se video kaise banaye

ai video kaise banaye | Ai से वीडियो कैसे बनाएं and earn money | ai se video kaise banaye

दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आज के नए ब्लॉग में फ्रेंड्स आपने अक्सर यूट्यूब शॉर्ट को scroll करते समय बहुत सारी ए आई से बनी वीडियो अक्सर देखी होगी दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत ज़्यादा एडवांस हो गई है और ज्यादातर लोग तो पूरी वीडियो ए आई से बनाते हैं इस समय ए आई trending पर चल रहा है

ai video kaise banaye

आज हम इस ब्लॉग में आपको बताएंगे कि ए आई से वीडियो कैसे बनाते हैं और एक अच्छी बात यह है इस तरह की वीडियो काफी जल्दी वायरल भी होती हैं और आपको वॉइस ओवर करने की भी जरूरत भी नहीं है वो भी आपको ए आई से जनरेट मिल जाएगी आज के समय में लोग ए आई से वीडियो बनाकर काफी ज्यादा पैसा भी कमा रहे हैं एक बात का आपको ख्याल रखना है अगर आप इस तरह की वीडियो यूट्यूब शॉर्ट में अपलोड करेंगे तो आप मोनेटाइजेशन की दिक्कत हो सकती हैं लेकिन आप इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर सकते हैं और वहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं और अच्छा खासा फॉलोअर भी आपको मिल जाएगा बेहतर है आप इंस्टाग्राम पर ही अपलोड करें

ai video kaise banaye aur paise kaise kamaye

अब बिना देरी किए जानते हैं कि ऐ आई से वीडियो कैसे बनाएं आपके पास अगर स्क्रिप्ट है तो ठीक है नहीं तो आप चैट जीपी टी पर अपना टॉपिक डालकर वहां से अपनी स्क्रिप्ट बनवा सकतें हैं चैट जीपी टी आपको बिल्कुल फ्री में बना कर देगा वेबसाइट नाम 👉 चैट जीपी टी स्क्रिप्ट तो आपने जीपी टी से लेली अब आपको इसको वॉइस में कन्वर्ट करने के लिए अब दूसरी वेबसाइट पर जाना है उसका नाम है वेबसाइट नाम 👉 11 लेब11 लेब इसको आपको गूगल पर सर्च करना है फिर 11 लेब वेबसाइट पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने सर्च का ऑप्शन होगा उसमें आपको अपनी स्क्रिप्ट पेस्ट करनी है फिर आप अपने ऑडियो को एक बार सुन लेना है फिर डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके उसको डाउनलोड कर लेना है अब इसके बाद आपको तीसरी वेबसाइट पर जाना है उसका नाम है स्टूडियो डॉट डी आइडी

वेबसाइट नाम 👉 स्टूडियो डॉट डी आइडी गूगल पर सर्च करें स्टूडियो डॉट डी आइडी फिर आपको इस स्टूडियो डॉट डी आइडी वेबसाइट पर क्लिक करना है वेबसाइट के अंदर आपको पहले अपना अकाउंट बना लेना है फिर एक ऑप्शन मिलेगा क्रिएट वीडियो उसे पर क्लिक करना है फिर आपको जो भी अवतार पसंद आए उस पर टिक कर लेना हैं अवतार चॉइस करने के बाद आपको साइड में एक ऑप्शन मिलेगा अपलोड वॉइस वहां पर आपको अपनी वॉइस को अपलोड कर देना है फिर राइट साइट में आपको एक जनरेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपके सामने दोबारा से जनरेट वाला ऑप्शन आएगा क्लिक करना है फिर आपकी वीडियो बनना शुरू हो जाएगी

ai video kaise banaye aur paise kaise kamaye

लेकिन आप इस बात का ख्याल रखें शॉट monetize में दिक्कत आ सकती है आप इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं वहां पर आपको कोई परेशानी नहीं होगी दोस्तों अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया आप हमे अपनी राय कमेंट में जरूर दे और हमारा अगला ब्लॉग किस टॉपिक पर वो भी बता दीजिए

धन्यवाद

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *