इन में सबसे अच्छा कौन सा है Google Pay Vs Phonepe Vs Paytm

दोस्तो आपका स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे paytm pay गूगल पे और phone pay इन तीनों में से आप लोगों के लिए कौन सा application ज़्यादा अच्छा है

तो चलिए दोस्तो अब शुरू करते हैं paytm pay google pay phone pay ये तीनों ही यूपी आइ id को सपोर्ट करते हैं इन तीनों में ही आप लोग अपने बैंक अकाउन्ट को लिंक करके बिना किसी चार्जेज के कही पर भी पैसे ट्रांसफर easily कर सकते हो इन तीनो में से paytm pay और phone pay में आपको वॉलेट मिलता है जबकि दोस्तो google pay में आप लोगों को कोई भी वॉलेट नहीं मिलता है अगर हम बात करें google pay की तो गूगल पे गूगल का अपना अच्छा ऐप्लिकेशॅन है दोस्तों ये गूगल पे एप्लीकेशन पहले तेज नाम से लॉन्च किया था और उसके बाद में इसका नेम चेंज कर के गूगल पे रख दिया गया था

phone pay google pay paytm kaun sa achcha hai

तो चलिए दोस्तो पहले हम बात कर लेते है फ़ोन पे की फ़ोन पे में आपको बहुत अच्छी फैसिलिटी भी मिलती है ये यूपी आइ id को बहुत अच्छे से सपोर्ट भी करता है और इसमें आपको वॉलेट भी मिलता है इसमें आप लोग मोबाइल फ़ोन रिचार्ज करने से लेकर गोल्ड भी परचेस कर सकते हो इससे आप अपने क्रेडिट कार्ड का बिल भी जमा कर सकते हो इसमें भी आपको अलग अलग तरह के बहुत सारे ऑफर्स भी मिल जाते हैं और इसमें आपको एक वॉलेट भी मिलता है जिसमें आप लोग पैसे ऐड कर सकते हो और जरूरत पड़ने पर आप उन पैसों को स्पेंड भी कर सकते हो अगर हम इस की सिक्योरिटी की बात करे तो इस में आपको सिक्योरिटी भी काफी अच्छी मिलती हैं इसकी सिक्योरिटी वाकई बेहतरीन है और इस के अंदर फ्रॉड होने के चान्सेस बहुत ही कम होते हैं इसमें आपको टिकेट सपोर्ट ऑर कॉल सपोर्ट दोनों ही सपोर्ट मिलते है यानी दोस्तों अगर आप कोई ट्रांसेक्शन कर रहे होते हैं तो अगर वो फेल्ड हो जाता है या कोई प्रॉब्लम आ जाती है तो आप टिकेट क्रियेट कर सकते है या फिर आप कॉल कर सकते है

phone pay google pay paytm kaun sa achcha hai

दोस्तो अब बात कर लेते हैं गूगल पे की तो गूगल पे में आपको है सिक्योरिटी काफी अच्छी मिलती है इसमें फ्रॉड होने के चान्सेस बहुत ही कम होते हैं गूगल पे में आपको टिकेट बुक करने पर बिजली का बिल जमा करने पर या अमाउंट ट्रांसफर करने पर बहुत सारे ऑफर्स भी मिलते हैं साथ ही इसमें आप लोगों को एक केश मोड मिलता है जिससे आप लोग किसी भी मर्चेंट को easily पेमेंट कर सकते हो गूगल पे में आप कई बैंक अकाउन्ट्स को लिंक कर सकते हैंजिसकी मदद से आपके लिए बैंक अकाउन्ट्स को मैनेज करना बहुत ही आसान हो जाता है गूगल पे में दो वीक्स पॉइंट्स हैं पहला जो हैं वो ये हैं कि ये केस में आपको किसी तरह का कोई वॉलेट नहीं देता हैं यानी आप कहीं पर भी अमाउंट ट्रांसफर करोगे तो वो डाइरेक्टली आपके बैंक अकाउंट से कट जायेगे वॉलेट तो इसमें नहीं दिया गया जाता है दूसरा वीक पॉइंट इस में ये है इसका यूज़र इंटरफ़ेस थोड़ा सा हार्ड होता है इसको समझने में आपको थोड़ा समय लग सकता है

दोस्तों इसे भी जरूर पढ़ें ब्लॉगिंग कैसे करें और पैसे कैसे कमाएं https://techbloging.com/blogging-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%88%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%ae/

गूगल पे हम आप लोगों को इसलिए रेकमेंड नहीं करना चाहेंगे क्योंकि इसमें एक तो वॉलेट भी नहीं है दूसरा उसका यूज़र इंटरफेस थोड़ा सा कठिन है तीसरा अगर उस में कोई भी दिक्कत आ जाती है तो उसमें आपको सपोर्ट बहुत मुश्किल से मिलता है और पेटियम हम आपको इसलिए रेकमेंड नहीं करेंगे क्योंकि इसकी सिक्योरिटी ज्यादा खास नहीं है और अपने बैंक अकाउन्ट को इसके साथ लिंक कर देना ये बिल्कुल भी सही नहीं हैं लेकिन आप पेटियम का सिर्फ वॉलेट यूज़ कर सकते है ये आपके लोगों के लिए ठीक है इस में कोई दिक्कत की बात नहीं है लेकिन पेटियम के साथ अपने बैंक अकाउन्ट को लीक कर देना ये बिलकुल भी सही नहीं है

उम्मीद है दोस्तों आपको हमारा ये आर्टिकल पसन्द आया होगा अगर आपको इस में दी गई जानकारी पसंद हो तो कृपया अपने दोस्तो में भी शेयर कर दे और कमेंट में अपनी राय हमे ज़रूर दे

धन्यवाद

phone p

paytm pay apk download link https://p.paytm.me/xCTH/ol786bkz

phone pay apk download link https://phon.pe/0s1xj0kw

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *